Jharkhand Weather: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार झारखंड में 10 और 11 जुलाई को बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। इसके बाद 12 जुलाई से एक बार फिर राज्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय होगा, जिससे राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने से झारखंड में यह थोड़ा कमजोर हुआ है, जिससे दो दिनों तक राहत मिल सकती है। दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में फिर से निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे अगले दो दिनों के बाद फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
वहीं गुरुवार को झारखंड के चार जिलों खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं, झारखंड के अन्य 20 जिलों में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहने की संभावना है, हालांकि कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है और आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।