---Advertisement---

रांची ODI को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, जानें किन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध; रूट देखकर ही निकलें

On: November 29, 2025 2:00 PM
---Advertisement---

रांची: 30 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ओडीआई) क्रिकेट मैच के मद्देनजर रांची यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। शहर में संभावित भीड़-भाड़ और पार्किंग की समस्याओं को देखते हुए यह एडवाइजरी लागू की गई है।

ट्रैफिक पर प्रतिबंध और डायवर्जन


मैच के दिन, यानी 30 नवंबर को सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक शहर में भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इन वाहनों को रिंग रोड का उपयोग करने की सलाह दी गई है। शालीमार चौक से लेकर स्टेडियम के नॉर्थ गेट तक सामान्य वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह से बंद रहेगा, और केवल एम्बुलेंस तथा चिकित्सा सेवा वाहन इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

इसके अलावा, सुबह 6:00 बजे से लेकर मैच समाप्ति तक सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, बिरसा चौक, धुर्वा गोल चक्कर, शहीद चौक, कडरू पुल और अरगोड़ा चौक समेत प्रमुख चौराहों पर छोटे-बड़े मालवाहक वाहन, ऑटो, टोटो और सवारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी। अगर जरूरत पड़ी तो अन्य मार्गों पर भी ट्रैफिक डायवर्ट या रोकने का निर्णय लिया जा सकता है।

पार्किंग व्यवस्था


मैच के दौरान सामान्य वाहनों के लिए कई वैकल्पिक पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। इनमें प्रमुख पार्किंग स्थल हैं:

सखुआ बागान

महाराणा प्रताप सिंह स्कूल मैदान

धुर्वा गोलचक्कर मैदान

डीएवी स्कूल मैदान

जवाहर लाल स्टेडियम

मियां मार्केट तीन मुहाना

संत थॉमस स्कूल

प्रभात तारा मैदान

शहीद मैदान


इसके अलावा, सैंबो कैंप मोड़ और धुर्वा बस स्टैंड से आने वाले वाहन सखुआ मैदान या महाराणा प्रताप मैदान में पार्क कर सकते हैं। शहीद मैदान, नया सराय रिंग रोड और सीआईएसएफ कैंप से आने वाले वाहन हेलीपैड मैदान का उपयोग करेंगे।

वीआईपी और मीडिया वाहनों के लिए मार्ग


वीआईपी और वीवीआईपी वाहनों का प्रवेश शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान और पारस अस्पताल होते हुए नॉर्थ गेट से होगा। वहीं, मीडिया वाहनों के लिए धुर्वा गोलचक्कर या बस स्टैंड से दक्षिण गेट का रास्ता अपनाया जाएगा।

मैच समाप्ति के बाद ट्रैफिक डायवर्जन


मैच के समाप्ति के बाद शालीमार बाजार से सुजाता चौक तक भारी ट्रैफिक को देखते हुए रिंग रोड आधारित वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं।

रातू, मांडर, चान्हो के लिए तिरिल कुटे-नयासराय-रिंग रोड

नगड़ी, इटकी, बेड़ो के लिए नगड़ी होते हुए

कांके, पिठौरिया, ओरमांझी के लिए तिलता चौक और

नामकुम, टाटीसिल्वे, सिल्ली, मुरी के लिए झारखंड मंत्रालय-तुपुदाना-रिंग रोड


रांचीवासियों से अपील


रांची के ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने रांचीवासियों से अपील की है कि वे मैच रूट पर चारपहिया वाहनों का उपयोग न करें और सार्वजनिक परिवहन को प्राथमिकता दें। ट्रैफिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए, रांचीवासियों से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर अन्य मार्गों पर अस्थायी डायवर्जन या स्टॉप भी लगाए जा सकते हैं।

यह ट्रैफिक एडवाइजरी मैच के दौरान रांची के यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जारी की गई है, ताकि शहरवासियों और क्रिकेट प्रेमियों को कोई परेशानी न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now