गढ़वा: गढ़वा–रेहला मुख्य मार्ग पर बेलचंपा गांव के समीप रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात हाइवा ट्रक की चपेट में आने से स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं मृतकों के गांवों में मातम छा गया। मरने वाले सभी चारों लोग आपस में रिश्तेदार थे और पलामू जिले के रहने वाले थे।
मृतकों की पहचान पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र अंतर्गत लवर पांडु गांव निवासी लखन पासवान के पुत्र नरेंद्र कुमार पासवान (30), शंभु पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान (28), विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी मनोज पासवान के पुत्र बादल पासवान (20) तथा अशोक पासवान के पुत्र बिक्की कुमार (18) के रूप में हुई है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों युवक स्कॉर्पियो वाहन से बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव गए थे, जहां जितेंद्र पासवान की मौसेरी बहन की सगाई का कार्यक्रम था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बेलचंपा गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात हाइवा ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो सड़क किनारे बुरी तरह पिचक गई और वाहन में सवार चारों युवक उसमें फंस गए। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। कटर मशीन की सहायता से स्कॉर्पियो को काटकर काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया और सदर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर रात के समय हाइवा और अन्य भारी वाहनों की तेज रफ्तार आम बात हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने बताया कि फरार हाइवा की तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मामले की जांच की जा रही है।











