---Advertisement---

ब्रिक्स देशों को ट्रंप की धमकी, अमेरिकी डॉलर की जगह नई करेंसी लाने पर लगेगा 100% टैरिफ

On: January 31, 2025 11:43 AM
---Advertisement---

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन समेत ब्रिक्स देशों को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर BRICS देश अमेरिकी डॉलर से दूर जाने की कोशिश करते हैं या किसी नई मुद्रा को बढ़ावा देते हैं, तो अमेरिका उन पर 100% टैरिफ लगाएगा।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि BRICS देश अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं। हम इसे चुपचाप नहीं देखेंगे। अगर BRICS नई करेंसी बनाते हैं या किसी अन्य करेंसी को सपोर्ट करते हैं तो उन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाएगा। अगर ऐसा हुआ तो BRICS देशों के लिए अमेरिकी बाजार के दरवाजे बंद हो जाएंगे।

साल 2023 में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान सदस्य देशों ने अपनी करेंसी लाने की चर्चा भी की थी। वहीं, ब्रिक्स देशों के बीच आपसी व्यापार और निवेश के लिए कॉमन करेंसी बनाने का प्रस्ताव भी रखा था। यह प्रस्ताव ट्रंप को पसंद नहीं आई। अगर BRICS अपनी करेंसी लॉन्च करता है तो यह अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को कमजोर कर सकता है। अमेरिका की वैश्विक शक्ति का एक बड़ा कारण डॉलर का प्रभुत्व है। अगर दुनिया डॉलर के बजाय BRICS की मुद्रा को अपनाने लगे तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है‌।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now