---Advertisement---

दुमका: मयूराक्षी नदी में नहाते समय दो बहनों की डूबकर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

On: May 31, 2025 5:48 AM
---Advertisement---

दुमका: जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र स्थित गंदरकपुर गांव में मयूराक्षी नदी में स्नान के दौरान तीन बहनें डूब गईं। इसमें दो ममेरी बहनें उमा कुमारी (20) और पूजा कुमारी (16) दोनों की मौत हो गई है जबकि आस्था कुमारी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, दोनों बहनें गर्मी की तपिश से राहत पाने के लिए गांव के पास बह रही नदी में नहाने गई थीं। नहाते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में फिसलकर डूब गईं। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों बहनें पानी में समा चुकी थीं। गांव वालों ने तत्काल उन्हें बाहर निकाला और दुमका सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो श-रोकर हाल बुरा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now