ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: टाटा एआईए के तत्वाधान में आदित्यपुर स्थित प्रकाश उद्यान नदी किनारे वन भोज कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें टाटा ए आई ए के द्वारा आयोजित विभिन्न तरह के खेलों का बड़े ही उल्लास से सभी ने आनंद उठाया। जिसमें सभी ने जमकर मस्ती की और पेड़ के नीचे बैठकर भोजन किया।


इस मौके पर झारखंड हेड शाहिद खान ब्रांच हेड श्याम नारायण सिंह टाटा एआईए पार्टनर भूषण सर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ वर्ल्ड की स्टेट जनरल सेक्रेटरी शशि आचार्य रीना सिंह बिना भगत पूर्वी दत्त श्याम सिंह संतोष सिंह अनिल सिंह अरविंद सिंह डेढ़ सौ की संख्या में लोगों उपस्थित थे सभी ने जमकर मस्ती की