ख़बर को शेयर करें।

रांची: पहाड़ी मंदिर में आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के सौजन्य से 10 सोलर लाइट लगाया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने आज इसका विधिवत उद्घाटन किया एवं बाबा की पूजा अर्चना कर पहाड़ी बाबा पर वृक्षारोपण भी किया गया। श्री सेठ ने कहा पहाड़ी बाबा हम सबों के गार्जियन हैं और पहाड़ी मंदिर का समुचित विकास हर संभव किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने पहाड़ी बाबा से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीर्घायु रखने एवं विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर राज्यसभा के सांसद अजय मारू, संजय जयसवाल, रविंद्र सिंह, संजीव साहू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।