श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। नगर ऊंटारी थाना के निवर्तमान थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक के स्थानांतरण पर शनिवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, श्री बंशीधर नगर इकाई की ओर से स्थानीय अनिकेत पैलेस हॉल में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कि अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में चेंबर के पदाधिकारी, व्यवसायी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
समारोह के दौरान चेंबर के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से आदित्य कुमार नायक को बुके, अंगवस्त्र, राधा-कृष्ण एवं भगवान रामलला की तस्वीर भेंट कर भावभीनी विदाई दी। वहीं नवपदस्थापित थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार का भी स्वागत बुके देकर किया गया।
नगर ऊंटारी की यादें और लोगों का स्नेह हमेशा मेरे दिल में बसे रहेंगे : आदित्य नायक
इस अवसर पर निवर्तमान थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कहा नगर ऊंटारी में बिताया गया मेरा कार्यकाल मेरे पुलिस जीवन के सबसे यादगार और सीख से भरपूर अनुभवों में से एक रहा। यहां की जनता, चेंबर के पदाधिकारीगण और सभी स्थानीय नागरिकों ने मुझे निरंतर सहयोग और सम्मान दिया, जिसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। मैंने सदैव कोशिश की कि कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाए।
चाहे वह बाजार क्षेत्र में सुरक्षा की बात हो या सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की जिम्मेदारी—हर कार्य को मैंने अपनी ड्यूटी से ज्यादा एक सामाजिक दायित्व समझकर निभाया। यह मेरे लिए प्रेरणा है कि मैं भविष्य में भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूं। नगर ऊंटारी की जनता हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी।
नवपदस्थापित थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा नगर ऊंटारी की जिम्मेदारी मेरे लिए एक अवसर है। जनता और व्यवसायियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मैं सभी से सहयोग की अपेक्षा करता हूं ताकि हम मिलकर अपराधमुक्त और सुरक्षित समाज बना सकें।
उनकी कार्यशैली ने व्यापारिक समुदाय को सुरक्षा और सम्मान का अहसास कराया : चेंबर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेंबर पदाधिकारियों ने कहा थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक जी ने अपने कार्यकाल में न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूती दी, बल्कि व्यापारिक समुदाय को भी विश्वास और सुरक्षा का माहौल प्रदान किया। उन्होंने हर आपात स्थिति में तत्परता से प्रतिक्रिया दी और व्यवसायियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया। चाहे बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की बात हो, यातायात प्रबंधन हो या त्योहारों के समय गश्ती व्यवस्था—उन्होंने हर मोर्चे पर बेहतरीन कार्य किया। उनकी कार्यशैली में पारदर्शिता और संवेदनशीलता थी, जो आज के प्रशासनिक तंत्र में दुर्लभ है।
चेंबर की ओर से हम उनका हृदय से आभार प्रकट करते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही हम नवपदस्थापित थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार जी का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि वे भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, व्यवसायियों और आमजन के बीच समन्वय बनाकर एक सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखेंगे। चेंबर हमेशा प्रशासन के साथ सकारात्मक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, धीरेन्द्र चौबे, प्रतिष्ठित व्यवसाई अशोक जायसवाल, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, कामता प्रसाद, वीरेंद्र अग्रहरि, अजय गुप्ता, अमरनाथ पांडेय, शुभम कुमार गट्टू, हेमंत प्रताप देव, आनन्द जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद, नीरज जायसवाल, रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, राकेश विश्वकर्मा, गोपाल प्रसाद, उमेश कुमार, तस्लीम खान, दिलु चौबे, राजन सोनी, रंजन कुमार छोटू, आनंद अग्रवाल, प्रवीण कुमार, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालन डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल ने किया। वही गोपाल जायसवाल ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।