हजारीबाग :- जैन धर्म का सबसे बडा महापर्व दशलक्षण पर्व का आज नौवां दिन उत्तम आकिंचन धर्म के रूप में मनाया गया। रात्रि में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरे नगर की उमड़ रही है भक्तगण की भीड़। दोनों दिगंबर जैन मंदिर में विद्वान पंडित नयन जी शास्त्री सांगानेर का मंगल प्रवचन ,शास्त्र वचन , तत्वार्थ सूत्र ग्रंथ का वचन हो रहा है।
संध्या में महाआरती णमोकार जाप भक्तामर श्रलोक की महिमा का वर्णन के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हो रही है। बड़ा बाजार दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे तेरह दीप महामंडल विधान में लोगों में काफी उत्साह उमंग देखा जा रहा है। लोग बड़े ही भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया कि हम जैनों की सुषुप्त आत्मा को जगाने के उद्देश्य से की गई लघु नाटिका “जागो जैन जागो एक नई सोच एक नई पहल”
वर्तमान में जैन समाज में जो विपदायें आई धर्म आयतन ,तीर्थ क्षेत्र और धर्मगुरुओं पर साथ ही वर्तमान में समाज में कुछ ऐसी सोच जो समाज में नकारात्मक प्रभाव डाल रही है उसको ध्यान में रखकर एवं आपसी सामंजस्य कैसे आए इस उद्देश्य को लेकर कलाकारों के द्वारा लघु नाटिका की प्रस्तुति हुई।
नाटिका श्रीमती जैन सोना विनायका ,वसुधा विनायक के द्वारा तैयार तथा मंच संचालन विपिन छाबड़ा के द्वारा किया गया । इस नाटिका की प्रस्तुति मेंं प्रियंका टोंग्या , सोनम अजमेरा ,सील्वी अजमेरा , अनामिका पटोदी , नेहा सेठी , रश्मि पाटनी ,कोमल लुहाडिया , रुचि विनायका ,श्रुति बड्जात्या , चिराग विनायका , प्रणिका अजमेरा की मुख्य भूमिका रही। नाटिका की प्रस्तुति को सफल बनाने में देव अजमेरा, समित कासलीवाल का विशेष योगदान रहा। दिगंबर पंचायत ने सफल प्रस्तुति के लिए सभी कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की। जयप्रकाश विनायका ने कलाकारों को प्रोत्साहन कर उपहार दिया तथा कार्यक्रम के प्रायोजक ललित प्रेमलता लुहाड़िया ने सभी को पुरस्कार दिया। कल अनंत चतुर्दशी एवं भगवान 1008 वासुपूज्य स्वामी का मोक्ष कल्याणक व अनंत व्रत पूर्ण होगा। प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया कि कल पंडित नयन जी उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म पर प्रकाश डालेंगे।