मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3 ग्राम अखौरी तहले में अवस्थित सूर्य मंदिर एवं तालाब की विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें नगर प्रबंधक जितेश कुमार, स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार सिंह, वार्ड जमादार अमित कुमार संत कुमार एवं सभी सफाई कर्मी उपस्थित थे ꫰ इन सभी के द्वारा श्रमदान कर तालाब को स्वच्छ किया गया।