श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में पूजन, हवन, सामूहिक आरती और संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य रविकांत पाठक और आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती, भारत माता, ओम् एवं हनुमान जी की वंदना से की। इस दौरान वेदध्वनि के मध्य पंचोपचार पूजन हुआ, जिसका संचालन पूर्वाचार्य कौशलेन्द्र झा ने किया।
विद्यार्थियों ने किया सुंदरकांड पाठ, गूंजी हनुमान चालीसा
विद्यालय की छात्राओं प्रांजल शुभ्रा और शची समृद्धि ने सस्वर वाद्य यंत्र के साथ सुंदरकांड और ग्यारह बार हनुमान चालीसा पाठ किया। उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
हवन, आरती और प्रसाद वितरण से सजा कार्यक्रम
विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, आचार्यों और शिक्षिकाओं ने हवन-पूजन और आरती में भाग लिया। संपूर्ण वातावरण “जगदंबा घर में दियरा बार अइली हे…” की भक्तिमय गूंज से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
नए विद्यार्थियों में उत्साह, विद्यालय परिसर हुआ रंग-बिरंगा
नवीन सत्र के शुभारंभ पर विद्यालय को विशेष रूप से सजाया गया था। संख, गदा, स्वास्तिक और आकर्षक रंगोली से पूरा परिसर अलंकृत था। नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में गजब का जोश और उमंग देखने को मिला।
प्रधानाचार्य का संदेश : ज्ञान और संस्कार का संगम बने यह सत्र
प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “नवीन सत्र आपके लिए एक नई ऊर्जा और उमंग लेकर आया है। मनोयोग से अध्ययन करें और विद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। आपका सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने सभी छात्रों और अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया।
इनकी रही मौजूदगी
इस भव्य आयोजन में नंदलाल पांडेय, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रजापति, नीरज सिंह, अविनाश कुमार, दिनेश कुमार, सुजीत दूबे, अशोक कुमार, रुपेश कुमार, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रसून कुमार, कृष्ण मुरारी, हिमांशु झा, विक्रम प्रसाद, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, रेणु पाठक, खुशबू सिंघल, रंजना, अंशु एवं पल्लवी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।