---Advertisement---

सरस्वती विद्या मंदिर में भव्य सत्रारंभ: भक्तिमय माहौल में गूंजे वेद मंत्र और हनुमान चालीसा

On: April 2, 2025 11:30 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को शैक्षिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में पूजन, हवन, सामूहिक आरती और संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य रविकांत पाठक और आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती, भारत माता, ओम् एवं हनुमान जी की वंदना से की। इस दौरान वेदध्वनि के मध्य पंचोपचार पूजन हुआ, जिसका संचालन पूर्वाचार्य कौशलेन्द्र झा ने किया।

विद्यार्थियों ने किया सुंदरकांड पाठ, गूंजी हनुमान चालीसा

विद्यालय की छात्राओं प्रांजल शुभ्रा और शची समृद्धि ने सस्वर वाद्य यंत्र के साथ सुंदरकांड और ग्यारह बार हनुमान चालीसा पाठ किया। उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

हवन, आरती और प्रसाद वितरण से सजा कार्यक्रम

विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, आचार्यों और शिक्षिकाओं ने हवन-पूजन और आरती में भाग लिया। संपूर्ण वातावरण “जगदंबा घर में दियरा बार अइली हे…” की भक्तिमय गूंज से ओतप्रोत हो गया। कार्यक्रम के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

नए विद्यार्थियों में उत्साह, विद्यालय परिसर हुआ रंग-बिरंगा

नवीन सत्र के शुभारंभ पर विद्यालय को विशेष रूप से सजाया गया था। संख, गदा, स्वास्तिक और आकर्षक रंगोली से पूरा परिसर अलंकृत था। नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में गजब का जोश और उमंग देखने को मिला।

प्रधानाचार्य का संदेश : ज्ञान और संस्कार का संगम बने यह सत्र

प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “नवीन सत्र आपके लिए एक नई ऊर्जा और उमंग लेकर आया है। मनोयोग से अध्ययन करें और विद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। आपका सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने सभी छात्रों और अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस भव्य आयोजन में नंदलाल पांडेय, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रजापति, नीरज सिंह, अविनाश कुमार, दिनेश कुमार, सुजीत दूबे, अशोक कुमार, रुपेश कुमार, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रसून कुमार, कृष्ण मुरारी, हिमांशु झा, विक्रम प्रसाद, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, रेणु पाठक, खुशबू सिंघल, रंजना, अंशु एवं पल्लवी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित