राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के महासचिव विक्की कुमार धान ने आदिवासी सरना समिति के उपाध्यक्ष फुलवा कच्छप सें की मुलाकात

Estimated read time 1 min read
Spread the love

हजारीबाग:- राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ के महासचिव विक्की कुमार धान ने आदिवासी सरना समिति हजारीबाग की उपाध्यक्ष फुलवा कच्छप से शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल में मुलाकात कर हाल चाल जाना, इस घटना का कड़ी निंदा करते हैं और आश्वासन दिया कि अधिकारियों से मिलकर उचित करवाई करने की मांग करेंगे ।आए दिन आदिवासियों पर लगातार देश में हमले हो रहें ये चिंता का विषय है कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में पेशाब कांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ और यहाॅ आदिवासी बहुल राज्य झारखण्ड मेआदिवासी नेत्री पर ये जान लेवा हमला हुआ और जाति सूचक , गाली गलौज का प्रयोग किया गया इससे आदिवासी समाज काफी आक्रोशित है एवं ये चिंता का विषय है प्रशासन से मांग करते हैं कि मामले की जांच कर उचित कारवाई कर दोषी को कठोर से कठोर सजा दिया जाय ।