---Advertisement---

VIDEO: मौत से पहले जैश के आतंकियों के चेहरे पर दिखी दहशत, त्राल एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो आया सामने

On: May 15, 2025 11:56 AM
---Advertisement---

Drone footage of Tral Encounter: पुलवामा जिले के त्राल में 15 मई को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। इनमें सभी आतंकी स्थानीय थे। एनकाउंटर का एक ड्रोन वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी को मरने से पहले तड़पते हुए साफ देखा जा सकता है। ड्रोन वीडियो में आतंकियों को एक घर में छिपा हुआ दिखाया गया है। फिर जैसे ही सेना फायरिंग करती है, एक आतंकी को गोली लगती है और वह जमीन पर गिरकर तड़पता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे देखकर आतंकियों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि त्राल के नादेर गांव में कुछ आतंकी छिपे हैं। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके को घेर लिया। जब संदिग्ध हलचल दिखी, तो फायरिंग शुरू हुई और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। जिन तीन आतंकियों को ढेर किया गया है। वे सभी त्राल के रहने वाले हैं। इनके नाम आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद बट्ट हैं। त्राल में फायरिंग अभी भी जारी है। संभावित छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now