---Advertisement---

VIDEO: पीएम मोदी से टीम इंडिया ने की मुलाकात, खूब हुआ हंसी-मजाक

On: July 4, 2024 9:18 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप जीतकर वतन लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ी प्रधानमंत्री से मिलने लोक कल्याण मार्ग पहुंची। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ ब्रेकफास्ट किया और बातचीत भी की। भारतीय खिलाड़ियों और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत के दौरान खूब हंसी मजाक भी हुआ। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों और ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

फिलहाल खिलाड़ी पीएम आवास से निकल चुके हैं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी एक बस में बैठकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। यहां से भारतीय खिलाड़ी मुंबई जाएंगे। मुंबई में आज शाम पांच बजे मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम के बीच भारतीय खिलाड़ी ओपन बस विक्ट्री परेड में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद बीसीसीआई द्वारा वानखेड़े स्टेडियम में खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ्स को सम्मानित किया जाएगा। जिसके बाद खिलाड़ी ताज होटल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now