---Advertisement---

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने शेख मुजीबुर्रहमान के घर में तोड़फोड़ कर लगाई आग

On: February 6, 2025 3:26 AM
---Advertisement---

ढाका: बांग्लादेश में अवामी लीग के प्रस्तावित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले कई शहरों में बुधवार देर रात फिर हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के ढाका स्थित धनमंडी-32 आवास पर धावा बोला और तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। प्रदर्शन के दौरान शेख हसीना को फांसी देने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की गई।

वहीं, खुलना में शेख हसीना के चचेरे भाई शेख सोहेल, शेख जेवेल के घरों को दो बुलडोजरों से ध्वस्त कर दिया गया है। हिंसा सोशल मीडिया पर बुलडोजर जुलूस के ऐलान के बाद हुई। जब हमला हुआ, तब वहां सुरक्षाबल भी मौजूद थे। भीड़ को वहां से जाने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं।

शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को 6 फरवरी को सड़क पर उतरने की अपील की थी। अवामी लीग देशव्यापी ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बंद करके कई शहरों को जाम करने की तैयारी में थी लेकिन उससे पहले ही छात्रों ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें