गढ़वा:- लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है। पलामू लोकसभा सीट से भाजपा ने पुराने जीते हुए प्रत्यासी विष्णु दयाल राम को टिकट देकर उन पर भरोसा जताया है। परंतु बीजेपी के इस निर्णय से गढ़वा बीजेपी में अंतः कलह देखने को मिल रहा है।
जी हां बुधवार को गढ़वा शहर के कुछ स्थानों पर एक पोस्टर नज़र आया जिसमें विष्णु दयाल राम मुर्दाबाद के नारों के साथ कई तरह की मांगों को लिखा गया है। इसके साथ ही इसमें निवेदक के तौर पर आम जनता पलामू लोकसभा क्षेत्र भी लिखा हुआ है।
अब गौर करने वाली बात यह है कि इस पोस्टर में सबसे ऊपर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद जेपी नड्डा जिंदाबाद बाबूलाल मरांडी जिंदाबाद जैसे बड़े नेताओं के नाम लिखे हुए हैं। हालांकि पोस्टर लगाने के कुछ ही देर बाद इसे विष्णु दयाल राम के समर्थको द्वारा हटा लिया गया। परंतु इसके पहले यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।