ख़बर को शेयर करें।

सिमडेगा: हिंदू जागरण हुरदा मंडल के द्वारा शुक्रवार को बानो प्रखंड के कमला बेड़ा,गोईटान्गर,पान्गुर, सथबोरा,बुम्बुलडा खास बस्ती, बड़ाइक मोहल्ला एवं प्रधान टोली में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरण अभियान में हिंदू जागरण के शिव शरण सिंह, नरेंद्र सिंह, मदन सिंह, मोहन सिंह, रामकिशोर सिंह, योगेंद्र सिंह एवं राजेंद्र सिंह के साथ कुल 14 कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों का हाल-चाल पूछा और कहा कि कोई भी व्यक्ति मतदान करने से वंचित न रहे और सोच समझ कर मतदान का प्रयोग करें। आपका एक मत झारखंड के 5 वर्ष का भविष्य निर्माण करेगा। गलत जगह पर गया तो भुगतना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *