---Advertisement---

रांची: जमीन बेचने से रोका तो पोता बना हैवान, दादा को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला

On: January 11, 2025 7:20 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल गांव में जमीन बेचने से रोकने पर एक पोते ने अपने दादा को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक आरोपी सुनील महतो (पोता) जमीन बेचने पर अड़ा हुआ था। लेकिन उसके 70 वर्षीय दादा सुखुआ महतो इस पर सहमत नहीं थे और दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर रहे थे। इसी बात से गुस्से में आकर गुरुवार की रात सुनील ने दादा की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने से देर रात सुखुआ महतो की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुनील ने दो महीने पहले भी जमीन के विवाद में अपने दादा की पिटाई की थी, जिससे उनकी कमर टूट गई थी। तब से सुखुआ महतो बिस्तर पर थे और रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करने वाले सुखुआ महतो की हालत बेहद खराब थी।

सुनील के पिता की दो साल पहले तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। वह नशे का आदी है और छोटी-मोटी चोरी करता है। उसकी पत्नी अक्सर उससे झगड़े के कारण मायके में रहती है। सुनील अपने दो बच्चों और दादा के साथ रहता था। घर में सुनील की विधवा चाची ही सुखुआ महतो की देखभाल करती थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now