रांची: जमीन बेचने से रोका तो पोता बना हैवान, दादा को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला
रांची: राजधानी रांची में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल गांव में जमीन बेचने से रोकने पर एक पोते ने अपने दादा को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक आरोपी सुनील महतो (पोता) जमीन बेचने पर अड़ा हुआ था। लेकिन उसके 70 वर्षीय दादा सुखुआ महतो इस पर सहमत नहीं थे और दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर रहे थे। इसी बात से गुस्से में आकर गुरुवार की रात सुनील ने दादा की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने से देर रात सुखुआ महतो की मौत हो गई।
- Advertisement -