ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:दिनांक 2 अगस्त से ही फोन के माध्यम से गदरा क्षेत्र से कुछ महिलाएं संपर्क करी थी उनके बात के गंभीरता को देखते हुए दिनांक 4 अगस्त को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र परसुडीह गडरा निवासी स्वर्गीय संजय श्रीवास्तव के परिवार से मिला, ज्ञात हो कि दिनांक 17 मार्च 2025 को उनके पड़ोसी द्वारा सामूहिक रूप से हत्या की गई थी, लेकिन इंसाफ नहीं मिला अभी तक ।


क्या बेटी डर के अलाम में जिएगी, एक ही परिवार के 2 आदमी को मार दिया पहले संजय श्रीवास्तव की धर्मपत्नी को फ़िर खुद संजय श्रीवास्तव को 17 मार्च 2025 को एवं उनके बेटा को भी गंभीर छोट लगी दिमाग़ में जिसके कारण मानसिक रूप ठीक नहीं हैं तत्काल ।

सपा प्रवक्ता शुभम सिन्हा ने उस परिवार से मिल के विधायक एवं जन प्रतिनिधि कानून व्यवस्था की घोर निंदा किए क्योंकि मृतक संजय श्रीवास्तव की 4 बेटी हैं जो कि बीते कांड की मुख गवाह हैं जिसपे अपराधियों के द्वारा लगातार धमकी एवं अगवा करने की बात बोली जा रही हैं रोशन शाह उर्फ रोशन प्रसाद एवं रोहन शाह के द्वारा जो कि अभी कानून के हिसाब से फरार हैं।

श्री सिन्हा ने यहां भी बोला कि आने वाले दिन सोमवार को उपायुक्त एवं वरीय पदाधिकारी से मिलेंगे इस संबंध में जरूरत पड़ी तो रांची चीफ़ मिनिस्टर कार्यालय भी जाएंगे लेकिन इंसाफ इन बेटियों को दिला के रहेंगे ।