पूर्वी सिंहभूम में एक बार फिर से जंगली हाथियों ने तांडव मचाया है। यहां हाथियों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति पर हमला किया, जिससे पति कृष्ण सबर (70 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी रेणु सबर (62 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई है। बता दें, यह घटना 8 नवंबर (बुधवार) की शाम की है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की सुबह चाकुलिया प्रखंड की सीमा से सटे पश्चिमबंगाल के गिधनी रेंज के आमतोलिया के पास ग्रामीणों ने जंगल में कृष्ण सबर की लाश देखी। जिसके कुछ दूरी पर ही उनकी पत्नी को गंभीर अवस्था में पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने महिला को इलाज के लिए झाड़ग्राम अस्पताल में भर्ती कराया।
इधर, इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जानकारी के अनुसार, कोषाफलिया के रहने वाले दंपत्ति कृष्ण सबर और पत्नी रेणु सबर, मुनियादा से लकड़ी बेचकर शाम को अपने घर जंगल के रास्ते से होते हुए लौट रहे थे, इसी बीच जंगली हाथियों ने उनपर हमला किया, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई है।