---Advertisement---

झारखंड में 25 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना; कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

On: September 23, 2025 9:28 AM
---Advertisement---

Jharkhand Weather: उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है, जो अगले 24 घंटे के भीतर और गहराकर डीप डिप्रेशन का रूप ले सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसका असर झारखंड सहित ओडिशा और उत्तर आंध्रप्रदेश में देखने को मिलेगा।

झारखंड में इस सिस्टम के कारण 23 से 25 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

रांची सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने 24 सितंबर को रांची, गुमला, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और धनबाद सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग ने बताया है कि आज यानी 23 सितंबर को सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, 25 सितंबर को खूंटी, गुमला, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

मानसून की विदाई में देर, लेकिन बारिश जारी


हालांकि मानसून की वापसी में अभी देर हो रही है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। रांची समेत अन्य जिलों में अगले दो दिनों तक मौसम बिगड़ा रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। विशेषकर बिजली गिरने और तेज हवाओं के दौरान खुले में न निकलने की अपील की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now