पतंजलि योग परिवार के तत्वाधान में टेल्को में योग जागृति सह मतदाता जागरूकता रैली आयोजित
कार्यक्रम को सफल बनाने में अबनी प्रताप सिंह, श्रद्धा देवी, राजेश कुमार लाल, अमरनाथ, योगेंद्र पांडेय, प्रतिमा देवी, मीनू झा, उजाला कुमारी, प्रतिमा सारंगी, प्रिया कुमारी, शिवाय सिसोदिया, रामकृष्ण गोविंद, राम फलक चौधरी, विसर्जन शर्मा, हरिहर राय, सौरभ दुबे, मुनि राज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- Advertisement -