---Advertisement---

मझिआंव: ‘आइये खुशियां बांटें’ अभियान को मिला व्यापक समर्थन, व्यवसायियों ने बढाया मदद का हाथ

On: December 27, 2025 9:16 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा संचालित मानवीय पहल ‘आइये खुशियां बांटें’ अभियान को शनिवार को मझिआंव क्षेत्र में व्यापारिक वर्ग का उल्लेखनीय सहयोग मिला। एसडीएम के मझिआंव भ्रमण के दौरान स्थानीय व्यवसायियों ने स्वेच्छा से आगे आकर अभियान के लिए करीब 1000 इकाई गर्म कपड़े एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की।


व्यवसायियों ने अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए आश्वासन दिया कि वे आगे भी अपने स्तर से गर्म कपड़े, चप्पल तथा जरूरत की अन्य सामग्री एकत्र कर बड़ी मात्रा में उपलब्ध कराएंगे, ताकि यह सहायता अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक पहुंच सके।

इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार ने मझिआंव के व्यवसायियों द्वारा स्वतःस्फूर्त रूप से मानवीय संवेदना के साथ आगे आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों का ऐसा सकारात्मक सहयोग ही इस अभियान को निरंतर मजबूती प्रदान कर रहा है। उन्होंने इसे प्रशासन और समाज के बीच बेहतर समन्वय व सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सामग्री मझिआंव चैंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से एकत्र की गई। इस सहयोग में प्रमुख रूप से अशोक कमलापुरी, प्रीतम वस्त्रालय, अमित वस्त्रालय, प्लाजा गारमेंट्स, कमलापुरी वस्त्रालय, जायसवाल वस्त्रालय, दीपक वस्त्रालय, मंगलम वस्त्रालय, शगुन वस्त्रालय, पवन वस्त्रालय तथा प्रदीप पाल शू दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठानों का योगदान रहा।

गौरतलब है कि “आइये खुशियाँ बाँटें” अभियान के माध्यम से प्रशासन, समाजसेवी संगठनों और अब व्यापारिक वर्ग के सहयोग से लगातार जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है। इस पहल से ठंड के मौसम में गरीब और असहाय परिवारों को राहत मिल रही है और समाज में मानवीय संवेदनाओं को मजबूती मिल रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now