रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आकांक्षा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 30 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। अपेक्षा के अनुरूप आवेदन नहीं मिलने के कारण परिषद ने यह निर्णय लिया है।
परिषद से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कई जिलों में आकांक्षा परीक्षा के लिए आवेदन की संख्या काफी कम रही है। इसे देखते हुए छात्र-छात्राओं को एक और अवसर देने के उद्देश्य से आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है, ताकि कोई भी योग्य अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित न रह जाए।
आकांक्षा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इसमें मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं ही आवेदन करते हैं।उनके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके बाद इंजीनयिरिंग, मेडिकल और क्लेट की तैयारी के लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है।












