रमना (गढ़वा):– प्रिज्म जॉनसन लिमिटेड अब अपना कदम झारखंड में रखने जा रहा है झारखंड राज्य के गढ़वा जिले में प्रिज्म सीमेंट का पहला कार्यालय रमना गुलहरी बांध के समीप पूजा पाठ कर विदवत रूप से खुला.इस अवसर पर पर विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद सी.एन.एफ.व एस.पी.अंकित एंटरप्राइजेज के प्रोराइटर मनोज कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय का शुभारम्भ के अवसर बताया की प्रिज्म सीमेंट बहुत ज़ल्द अब आपके शहर आपके गाँव में आपके नज़दीकी दुकान पर उपलब्ध होगा.कहा कि यह झारखंड राज्य में पहला ऑफ़िस है इसके साथ ही साथ कंपनी धीरे धीरे पूरे राज्य में अपना विस्तार करेगी,उन्होंने बताया की यह कंपनी भले ही झारखंड राज्य के लिए नयी हो पर यह 1996 से ही उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार आदि राज्य में अपनी सेवा दे रही है.
कहा की प्रिज्म सीमेंट की अभी यहाँ पेपर बैग उपलब्ध होगा जो प्रिज्म चैंपियन,प्रिज्म चैंपियन पल्स,प्रिज्म चैंपियन ड्युराटेक और प्रिज्म ऑल वेदर होगा.जिस से लोगो को अपनी आवश्यकता के अनुसार उन्हें सीमेंट चुनने में मदद मिलेगी.कहा की आजकल आम तौर पर देखा जाता है की घर और छत में सीलन आम समस्या हो गई है.
इसके दो करण है एक तो किस सीमेंट का उपयोग करे इसकी जानकारी नहीं होती दूसरा रेशियो क्या रखा जाए. इसके लिए प्रिज्म सीमेंट के द्वारा नए मकान तथा पुराने बने हुए मकान जिसमे कोई भी समस्या आ रही हो ऐसे लोगो को इंजीनियर और एक्सपर्ट की सलाह कंपनी के द्वारा निःशुल्क देने की बात कही.कहा कि समय समय पर उनके द्वारा साइट विजिट भी किया जाएगा।
जो की पूर्णत निःशुल्क होगा जिस से आमलोगों की मेहनत की गाड़ी कमाई सही जगह खर्च हो.जिससे राज्य में अपना परचम लहरा सके.कंपनी ने झारखंड राज्य के लिए स्टेट हेड वरुण कुमार उपाध्याय, रिजनल मैनेजर संजीव कुमार सिंह, ब्रांच मैनेजर सतीश चंद पांडेय,सेल्स ऑफ़िसर डी के राय सहित लोग उपस्थित थे।