जमशेदपुर:कर्ज चुकाने में असफल कुंदन ने सुसाइड कर ली
जमशेदपुर : कपाली ओपी क्षेत्र में कुंदन गांगुली नामक इलेक्ट्रीशियन ने सुसाइड कर लिया है। सुसाइड का कारण बताया जा रहा है कि वह काफी कर्ज ले चुका था और कर चुकाने में असफल हो रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि कुंदन ने पंखे के सहारे लटक कर अपने जीवन लीला समाप्त करली।कुंदन गांगुली कपाली के स्काईलैंड सिटी सहाय कम्प्लेक्स में अपने परिवार के साथ रहते थे।
3 फरवरी को उनकी पत्नी मेघा गांगुली और दोनों बच्चे कुंदन के बड़े भाई के घर पर थे, और इसी दौरान कुंदन ने आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। रात करीब 9 बजे, जब पत्नी और बच्चे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो बस्ती के लोग और रिश्तेदारों ने दरवाजा तोड़ दिया।
जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर का दृश्य झकझोर देने वाला था। कुंदन गांगुली पंखे से लटके हुए थे। तुरंत ही उन्हें तमोलिया स्थित ब्राह्मणनन्द अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मृतक के भाई चन्दन गांगुली ने कपाली ओपी को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला अस्पताल भेजा।
- Advertisement -