गढ़वा: डीसी ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं

---Advertisement---
गढ़वा: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। उन्होंने जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडो से आए फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना एवं उसके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमलोगों को देने की दिशा में जिला प्रशासन की टीम तत्परता के साथ कार्य कर रही है। योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंद व योग्य व्यक्तियों को मिले, उन्हें कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो, इस दिशा में प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे है।
जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं को प्राथमिकता के तहत निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
सर्वप्रथम रंका प्रखंड के चुटिया पंचायत से आये विनोद राम ने अपने आवेदन के जरिए बताया की उन्होंने दो वर्ष पूर्व अबुआ आवास के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उनके पंचायत के बाकी लोग इस योजना का लाभ लेकर अपने आवास कार्य को पूरा करा रहे है। अतः उन्होंने उपायुक्त से इसकी जाँच कराते हुए उन्हें भी अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु अनुरोध किया।
वहीं गढ़वा सदर ब्लॉक से आयी मीरा देवी ने बताया की उनके विवादित जमीन का जाँच कराते हुए दखल कब्जा दिलाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा अंचल अधिकारी गढ़वा को पूर्व में ही दिया जा चूका है किन्तु उनके उस आवेदन पर अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हो पायी है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतः उन्होंने इस आवेदन पर पुनः अंचल अधिकारी से अविलम्ब कार्रवाई कराने हेतु अनुरोध किया।
ग्राम खजूरी से आए सीताराम पासवान ने बताया कि उनके जमीन को सुनील यादव द्वारा दबंगई दिखाकर जबरन कब्जा कर लिया गया है जिसपर वह वर्षो से खेती करते आ रहे थे। अतः उन्होंने उपायुक्त से इसका विधिवत जांच कराते हुए उनके जमीन को दबंगों से मुक्त करने का अनुरोध किया ताकि वह फिर से अपनी जमीन पर फसल उपजाकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर सके।
वहीं प्रखंड रमना के ग्राम करचा से आयी तंमयी देवी ने बताया कि उनका मकान NH 75 में चला गया है। उनके बेटे की तबियत खराब होने के कारण वे सब उसके ईलाज को लेकर बाहर चले गए थे जिसकी वजह से वह अपने मुआवजे की राशि अभी तक नहीं ले पाई है। वहीं अंचल अधिकारी रमना द्वारा दो दिनों के अंदर मकान खाली करने का नोटिस प्राप्त हुआ है। अतः इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त से मकान खाली करने हेतु एक माह का समय देने हेतु अनुरोध किया।
जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडो से लगभग 20 लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उससे संबंधित आवेदन दिया और समस्या हल करने की गुहार लगाई। आमजनों से प्राप्त शिकायतों के समाधान हेतु उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को प्राथमिकता के तहत आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।