---Advertisement---

पतंजलि योग परिवार के तत्वावधान में स्व० गीता नंदी की पुण्य स्मृति में एक दिवसीय विशेष योग शिविर आयोजित

On: September 16, 2025 12:44 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में टेल्को रीक्रिएशन क्लब में स्वर्गीय गीता नंदी के पुण्य स्मृति में एक दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में योग शिक्षिका एवं महिला पतंजलि योग समिति की पूर्व जिला संगठन मंत्री स्वर्गीय गीता नंदी के पुण्य स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। स्वर्गीय गीता नंदी को याद करते हुए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वर्गीय गीता नंदी पतंजलि परिवार की कर्मठ कार्यकर्ता थी। वह असाध्य किडनी रोग से पीड़ित थी और लगभग 10 से अधिक वर्षों से इस गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थी। अत्यंत पीड़ा में रहने के बावजूद मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ लोगों की सेवा में लगी रहती थी। विगत 4 सितंबर को कोलकाता में उनका निधन हो गया।

समस्त पतंजलि योग परिवार उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। विशेष योग शिविर में टेल्को रीक्रिएशन क्लब योग कक्षा के मुख्य संचालक इंद्रपाल वर्मा, अजय वर्मा, नमिता साहू, नंदिता घोष, नारायण चन्द्र शील, उमापति लाल दास, शिवप्रसाद सिंह, गनौरी प्रसाद, आरती सिन्हा, अतुल चंद्र गोराई, प्रणव साव, राजेश कुमार लाल, अनिल कुमार सिन्हा, रवि वर्मा, वेंकटेश्वर तिवारी, विसर्जन शर्मा समेत कई योग साधकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now