ख़बर को शेयर करें।

मांडर: रांची के मांडर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रक में टक्कर मार दी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग बारात से लौट रहे चान्हो थाना क्षेत्र के हूटार गांव के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक और घायल हूटार गांव के रहने वाले हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उनकी सहायता के लिए कदम उठाए हैं।