जल जमाव से परेशान आनंद विहार कॉलोनी निवासी नगर निगम अपर नगर आयुक्त से मिले
समस्या का समाधान न होने पर नगर निगम में तालाबंदी की धमकी
जमशेदपुर :मानगो आनंद विहार कॉलोनी में विगत छः महीने से जल जमाव से परेशान लोगों ने मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में मिलकर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि कोई ऐसा घर नहीं जिसमें डेंगू के मरीज नहीं है। डायरिया और मलेरिया से हर घर पीड़ित और परेशान है ।
बिल्डर द्वारा बहूमंजली इमारत बनाने के क्रम में बिल्डिंग मटेरियल डंप करके पानी जाने वाले रास्ते को अवरोध कर दिया गया है पानी का निकास नहीं हो पाने के कारण पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया। अनेकों बार शिकायत करने के बाद केवल थूक पॉलिश का काम सफाई कर्मचारी करते हैं।
इस प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के आंसू छलक पड़े और रोते हुए कहा कि परिवार का कोई सदस्य आप सभी के गलती कारण हम सभी के साथ कभी भी छोड़ सकता है।
प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा मानगो नगर निगम के आला अधिकारी केवल और केवल बिल्डर के इशारे में नाचा करते हैं रोज कमाने खाने वाले लोगों की ओर उनकी नजर नहीं पड़ती है। महिलाओं के आंसू को देखते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा नगर निगम के द्वारा जल का निकास नहीं कराया गया तो मानगो नगर निगम में तालाबंदी की जाएगी ।
- Advertisement -