रांची: सरकार ने पीडीएस डीलरों के 14 महीनों से लंबित कमीशन के भुगतान के लिए 52 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दी है। यह राशि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत डीलर कमीशन और खाद्यान्न ढुलाई मद में दी जाएगी। भुगतान SNA-SPARSH प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा, जिसके तहत राशि सीधे डीलरों के बैंक खातों में ऑनलाइन भेजी जाएगी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने अक्टूबर माह में 38.76 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। इसके बाद अब राज्य सरकार ने 52.03 करोड़ रुपये देने का फैसला किया। राज्य स्तर पर खाद्य एवं उपभोक्ता निदेशालय द्वारा इसकी पूरी निगरानी की जाएगी। वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) को भुगतान का दायित्व सौंपा गया है।
झारखंड में पीडीएस डीलरों को बड़ी राहत, सरकार ने जारी किए 52 करोड़ रुपये










