Plane Crash: अमेरिका के केंटकी राज्य में मंगलवार शाम एक बड़ा विमान हादसा हो गया। UPS एयरलाइंस का कार्गो विमान टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद विमान में भीषण आग लग गई और इलाके में काले धुएं का विशाल गुबार फैल गया। यह दुर्घटना लुइसविले स्थित मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुई।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, UPS फ्लाइट 2976 ने स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:15 बजे उड़ान भरी थी। विमान ने रनवे से उठते ही नियंत्रण खो दिया और जमीन पर गिरते ही आग के भीषण गोले में तब्दील हो गया। हादसे के फौरन बाद आपातकालीन टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
विमान की पहचान McDonnell Douglas MD-11 कार्गो एयरक्राफ्ट के रूप में की गई है, जो लुइसविले से होनोलूलू के डैनियल के. इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था।
जाँच की कमान NTSB के हाथ में
FAA ने बताया कि इस हादसे की मुख्य जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) करेगी। दोनों एजेंसियों के अधिकारी जांच के लिए दुर्घटनास्थल पर तैनात कर दिए गए हैं।
एयरपोर्ट पर उड़ानें रोकी गईं
लुइसविले मुहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने घटना के बाद सभी एयर ऑपरेशन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए। एयरपोर्ट प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा कारणों से उड़ानों को रोका गया है।
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एयरपोर्ट क्षेत्र से उठते भारी धुएं के गुबार साफ दिखाई दे रहे हैं, जो इस भयावह दुर्घटना की गंभीरता बयां करते हैं।
अभी तक हताहतों की आधिकारिक जानकारी नहीं
घटना में कितने लोग प्रभावित हुए, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। UPS और स्थानीय प्रशासन जल्द ही विस्तृत जानकारी जारी करने की संभावना है।













