गढ़वा: बाबा खोण्हर नाथ मंदिर ट्रस्ट में बदलाव, नई समिति को सौंपी गई जिम्मेदारी
गढ़वा: श्री बाबा खोण्हर नाथ मठ धार्मिक न्यास, गिजना पोस्ट तिलदाग, जिला गढ़वा) की पूर्व गठित 11-सदस्यीय समिति को झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड ने निरस्त कर दिया है। यह कार्रवाई बाबा खोण्हर नाथ मंदिर श्राइन ट्रस्ट के सचिव मनोज कुमार तिवारी की शिकायत के आधार पर की गई, जिसे बोर्ड के माननीय सदस्य संजीव कुमार तिवारी द्वारा की गई जांच में उचित पाया गया।
- Advertisement -