रांची :– इश्क में आशिक का पागलपन इतना बढ़ जाता है कि उसे होश ही नहीं रहता कि वह क्या कर रहा है और किया नही. कहा जाता है कि इश्क और जंग में सब जायज है. इसी से जुड़ा एक मामला राजधानी रांची से आ रहा है. रांची के ओरमांझी में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है. इस खुदखुशी का कारण बस इतना था कि युवक की गर्लफ्रेंड ने उसे शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया. यह बात युवक को इतनी बुरी लगी कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. युवक का शव गांव के ही एक अर्धनिर्मित घर में बरामद किया गया है. युवक का नाम दिनेश बताया जा रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने युवक की गर्लफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दोस्त के पति के जरिए दिनेश से मिली थी युवती
पुलिस से पुछताछ के दौरान मृतक दिनेश की गर्लफ्रेंड ने ओरमांझी पुलिस को बताया कि आज से करीब 8 महीने पहले युवती की दिनेश के साथ मुलाकात हुई थी. उसकी सहेली के पति के जरिये हुई थी. इसी मुलाकात के बाद दोनों में बातें शुरु हुई और यह बात धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. युवती बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में सिलाई का काम करती थी. पर प्यार होने के बाद युवती रांची शिफ्ट हो गई. घटना वाले दिन युवती का खेलगांव स्थित एक गारमेंट कंपनी में इंटरव्यू था. इंटरव्यू देने के बाद युवक उसे जगन्नाथपुर मेला घुमने ले गया वहां से फिर दोनों युवक के बहन के घर चले गए. उसके बाद वहां खाना खान के बाद दोनो घर के लिए निकले.
शारीरिक संबंध बनाने के लिए करने लगा जबरदस्ती
पर गांव पहुंचने से पहले युवक उसे एक अर्धनिर्मित मकान मे ले गया. वहां उसके साथ वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती करने लगा. इस बात के लिए युवती ने कई बार मना भी किया पर वह फिर भी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. पर जब वह नहीं मानी तो उसने युवती को बाहर निकाल दिया. जिसके बाद युवक ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया. युवती ने बाहर से दरवाजा खोलने के लिये बहुत बार खटखटाया पर उसने दरवाजा नहीं खोला. अंत में थकहारकर युवती अपने रिश्तेदार के घर चली गई. सुबह खबर मिली कि दिनेश की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली.
परिजनों ने किया निष्पक्ष जांच की मांग
युवक की मौत के बाद उसके परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है. इस शक के आधार पर परिजनों ने युवक की लाश के साथ सड़क जाम भी किया था. पुलिस ने आश्वावासन दिया की इस मामले की निश्पक्ष जांच की जाएगी. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में भी हत्या की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि पुलिस को अर्धनिर्मित मकान के अंदर से युवती की बैग,सैंडल,फोन बरामद किया है.