रोहित रंजन
रमना (गढ़वा): रमना प्रखंड के ग्राम करचा स्थित प्राचीन देवी धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पूर्ण निर्माण को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्माण एवं सौंदर्यीकरण समिति का गठन किया गया, जो पूरे कार्य की निगरानी एवं संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी।
बैठक में तय किया गया कि मंदिर को आकर्षक और भव्य रूप देने के लिए परिसर का विस्तार, लाइटिंग व्यवस्था, बागवानी, श्रद्धालुओं के बैठने हेतु मंच, तथा घेराबंदी कार्य किया जाएगा। साथ ही, मंदिर तक पहुंचने वाले मार्गों के सुधार पर भी विचार किया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि देवी धाम मंदिर गांव की आस्था और पहचान का प्रतीक है। इसके नव निर्माण से धार्मिक भावना के साथ-साथ गांव का गौरव भी बढ़ेगा। सभी उपस्थित लोगों ने इस पवित्र कार्य में तन-मन-धन से सहयोग देने का संकल्प लिया।
गठित समिति में अध्यक्ष -विनय पहाड़िया, उपाध्यक्ष- नंदू मेहता, सचिव -कमलेश विश्वकर्मा, उप सचिव- उदय बैठा, कोषाध्यक्ष- राजेश कुमार बैठा, उपकोषाध्यक्ष -संजय कुमार यादव, संगठन मंत्री -गुड्डू बियार एवं मीडिया प्रभारी संतोष कुमार बैठा को मनोनीत किया गया। सक्रिय सदस्य रमेश राम, हरिहर राम, अशोक बैठा, उदय बैठा, लाल बहादुर बैठा, भुवनेश्वर बैठा, ललन बैठा, विजय बैठा, राकेश बैठा, आलोक कुमार सिंह के साथ सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।














