जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मेजर ध्यानचंद बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन बारीडीह स्थित कम्युनिटी सेंटर में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री के. राजू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश, पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार बालमुचू तथा पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “झारखंड की धरती प्रतिभाशाली युवाओं से भरी हुई है। यदि इन्हें सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिले तो यह खेलों के माध्यम से जिले, प्रदेश और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि खेल भावना, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है।
प्रतियोगिता में कई रोमांचक राउंड खेले गए और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया गया।
इस आयोजन की सफलता में जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की आयोजन समिति का विशेष योगदान रहा, जिसमें आनंद बिहारी दुबे, सामंत कुमार, गुरुपदो गोराई, सुशील घोष, अतुल गुप्ता, राणा बनर्जी सहित पदाधिकारी एवं सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।









