कोझिकोड: केरल के कोझिकोड में बेपोर के तट पर एक मालवाहक जहाज में आग लग गई। यह जहाज सिंगापुर का झंडा लगा कंटेनर जहाज है, जिसकी लंबाई 270 मीटर है, जो मुंबई की ओर आ रहा था। जहाज में कई विस्फोट और आग लगने की घटनाएं भी हुई। जहाज में लदे कई कंटेनर समुद्र में गिर गए हैं। तटरक्षक बल के अनुसार डेक के नीचे विस्फोट हुआ है। 4 क्रू मेंबर्स के लापता होने और 5 क्रू मेंबर्स के घायल होने की खबर है। जलते हुए कंटेनर जहाज को छोड़कर निकले 18 चालक दल के सदस्यों को नौसेना और तटरक्षक बल ने बचा लिया है। जहाज पर कुल 22 क्रू के साथ कंटेनरयुक्त कार्गो था। कार्य पर लगे CGDO को आकलन के लिए डायवर्ट किया गया है। न्यू मैंगलोर से ICGS राजदूत, कोच्चि से ICGS अर्नवेश और अगत्ती से ICGS सचेत को सहायता के लिए डायवर्ट किया गया है।