ख़बर को शेयर करें।

India-Pakistan War: विदेश मंत्रालय और सेना की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग हुई है, जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान ने भारत की पश्चिमी सीमाओं पर हाई स्पीड मिसाइलों से हमला किया है। ड्रोन, फाइटर जेट्स और मिसाइल और भारी कैलीबर हथियारों से हमला हुआ, जिनका भारत ने कड़ा जवाब दिया है। सरकारी ब्रीफिंग के मुताबिक, भारतीय सेना ने रफीकी, मुरीद, चकलाला, और सियालकोट एयरबेस को तबाह कर दिया है। इसके अलावा पासरूर में मौजूद 2 रडार बेस को भी निशाना बनाया गया है। सरकार ने कहा कि इस ऑपरेशन में आसपास के इलाकों को नुकसान पहुंचाए बिना सिर्फ दुश्मन के ठिकानों पर ही अटैक किया गया।

प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि तंगधार, उरी और उधमपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से 26 से ज्यादा स्थानों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। पाकिस्तान ने करीब 300 से 400 ड्रोंस से हमला किया था। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस हमले में तुर्की में निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल हुआ है। भारतीय वायुसेना ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए एक ड्रोन काउंटर अटैक में पाकिस्तान की सर्विलांस रडार प्रणाली को पूरी तरह से तबाह कर दिया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान अब निहत्थे नागरिक इलाकों को भी निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने चिकित्सा केंद्रों और स्कूल परिसरों पर हमला किया और नागरिक विमानों की आड़ में हवाई रास्तों का दुरुपयोग किया। एलओसी के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ और राजौरी में गोलीबारी की कोशिशें हुईं, जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना ने साफ कहा है कि पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमा पर लगातार ड्रोन और हथियारों के जरिए हमले हो रहे हैं, लेकिन हमारी तैयारियां पूरी हैं और हर हमले का जवाब तुरंत दिया जा रहा है।

वहीं, अब पाकिस्तान ने सीमा से सटे इलाकों में अपने सैनिकों को भेजना शुरू कर दिया है, जो दुश्मनी बढ़ाने की संभावित मंशा का संकेत है। वर्तमान स्थिति पर बोलते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “पाकिस्तानी सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते देखा गया है, जो तनाव को और बढ़ाने के उनके इरादे को दर्शाता है।” उन्होंने आगे कहा, “भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की जा रहीं सभी कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया है और उचित जवाब दिया है।