रांची: अबुआ साथी जन शिकायतों का सात दिन में निष्पादन का निर्देश
रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार आज 26 अप्रैल 2025 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में अबुआ साथी जन शिकायत व्हाट्सएप न.- 9430328080 पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित गति से निष्पादन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परियोजना निदेशक PDITDA राँची, श्री संजय कुमार भगत ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की।
(1) अबुआ साथी जन शिकायत व्हाट्सएप न.- 9430328080 पर प्राप्त सभी शिकायतों का नियमानुसार निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश दिया गया।
- Advertisement -