तमिलनाडु: डिंडीगुल जिले में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आगजनी में 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बच्चा भी बताया जा रहा है। जबकि इस हादसे में 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि आज रात करीब 8 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल परिसर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलती गई और अस्पताल के सामने के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।