---Advertisement---

तमिलनाडु: प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 7 की मौत; 20 से ज्यादा घायल

On: December 13, 2024 4:05 AM
---Advertisement---

तमिलनाडु: डिंडीगुल जिले में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आगजनी में 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बच्‍चा भी बताया जा रहा है। जबकि इस हादसे में 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि आज रात करीब 8 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल परिसर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलती गई और अस्पताल के सामने के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now