Neeraj Chopra Lieutenant Colonel in Territorial Army: भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिटिनेंट बनाया गया है। नीरज इससे पहले आर्मी में सूबेदार पद पर तैनात थे। डिफेंस मिनिस्ट्री की ओर से भारत सरकार की साप्ताहिक अधिकृत पत्रिका,गेजेट ऑफ इंडिया (Gazette of India) इसका ऐलान किया गया। नीरज चोपड़ा की नई रैंक 16 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है।
टेरिटोरियल आर्मी मुख्य सेना की सेकेंड लाइन के रूप में कार्य करती है। इसके सदस्य आम लोग होते हैं, जो दूसरे पेशे से जुड़े होते हैं। टेरिटोरियल आर्मी के सदस्यों को ट्रेनिंग दी जाती है और इनकी आपदा और आपातकालीन स्थिति में सहायता ली जाती है। टेरिटोरियल आर्मी का मुख्य काम सेना को मदद करना होता है।