---Advertisement---

भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने का दावा करने वाला पाकिस्तानी मेजर मारा गया, TTP के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर

On: June 25, 2025 6:18 AM
---Advertisement---

Major Moiz Abbas Shah Killed: साल 2019 के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में लेने का दावा करने वाले पाकिस्तान की सेना के मेजर मोइज अब्बास शाह मौत हो गई है। पाकिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान इलाके में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से मेजर मोइज अब्बास शाह ढेर हो गया।

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक मेजर मोइज अब्बास शाह की अगुआई में पाकिस्तानी सेना दक्षिण वजीरिस्तान के सरगोधा इलाके में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी। जिसकी अगुआई स्पेशल सर्विस ग्रुप का अधिकारी मेजर मोइज अब्बास शाह कर रहा था। इस दौरान पाकिस्तानी सेना और TTP के बीच गोलीबारी में आतंकियों की गोली लगने से मेजर मोइज अब्बास शाह और पाकिस्तानी सेना के लांस नायक जिब्रानुल्लाह की मौत हो गई।

2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। इसी दौरान बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद जवाबी कार्रवाई में विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बाइसन क्रैश हो गया था और वो पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में गिर पड़े थे। मोइज अब्बास शाह ने ही उनके पकड़े जाने का दावा किया था, जिसके बाद अभिनंदन को कुछ दिन बाद भारत लौटाया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें