---Advertisement---

पलामू: डीसी ने की नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा, योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश

On: November 4, 2025 9:49 PM
---Advertisement---

पलामू: उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न नगर पंचायत, नगर परिषद तथा मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों से अद्यतन जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त ने नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को स्थानीय जनता की बेहतरी को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। मेदिनीनगर नगर निगम की समीक्षा के दौरान उन्होंने जुडको द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने को कहा।

वार्ड-23 में निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कार्यादेश निर्गत होने के बाद निर्माण कार्य प्रगति पर है और अब तक 10 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। अमृत योजना के तहत भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की गयी।

पीएम आवास (शहरी) की स्थिति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का टेंडर पूरा हो गया है, मगर संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है, ऐसे टेंडरों को रद्द कर पुनः निविदा प्रक्रिया चलाई जाए। साथ ही मेदिनीनगर नगर निगम को राजस्व का पुनर्मूल्यांकन (रि-एसेसमेंट) करने का निर्देश दिया।

इसी तरह छत्तरपुर, हुसैनाबाद और हरिहरगंज नगर पंचायतों में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अर्बन वाटर सप्लाई, बस एवं ऑटो स्टैंड हेतु भूमि उपलब्धता, स्ट्रीट लाइट स्थापना एवं मरम्मती, साफ-सफाई व्यवस्था, होल्डिंग टैक्स एवं प्रॉपर्टी टैक्स वसूली, एफएसटीपी, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा पार्क निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई और कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, मेदिनीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त, सभी संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी तथा अर्बन लोकल बॉडी से जुड़े अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now