कटकमदाग थाना मे बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

Estimated read time 1 min read
Spread the love

हजारीबाग :- कटकमदाग थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता कटकमदाग अंचल अधिकारी शशिभूषण सिंह ने किया । उन्होने लोगो से शांतिपूर्ण व सौहार्दपुर्ण तरीके से बकरीद मनाने की अपील किया।

कटकमदाग थाना धनंजय कुमार प्रजापति ने कहा कि बकरीद त्योहार में आपसी सहयोग के साथ साथ दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए शांतिपुर्ण माहौल में मनाना है। उन्होने कहा की किसी के द्वारा अगर शांति व्यवस्था बनाए रखने में बाधा उत्पन्न किया जाता है तो पुलिस वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होने लोगों से आपसी भाईचारा के साथ त्योहार मनाने की अपील की तथा कहा की सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की जरूरत। पुलिस प्रशासन के द्वारा निर्धारित समय से मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे ।

बैठक में कटकमदाग अंचल निरीक्षक दिलीप कुमार गुप्ता, जे. के. लकडा, पूणिर्मा कुमारी कटकमदाग मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, राजू यादव मो खुशिद, अख्तर नूरी, मो जमाल, धीरज कुमार, मो युसुफ, सहादत हुसैन, सुमन तिवारी, धानेश्वर पासवान, आदि उपस्थित थे।

संवादाता भास्कर उपाध्याय