धनबाद: धनबाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के नेटवर्क को तोड़ने के लिए मंगलवार सुबह तड़के बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी संजीव कुमार के निर्देश पर बैंक मोड़, कतरास और झरिया थानों की संयुक्त टीमों ने वासेपुर समेत कई इलाकों में जमीन कारोबारियों व प्रिंस खान के 14 करीबियों के घरों में दबिश दी। करीब 11 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान 13-14 लाख रुपये नकद, एक असलाहा, जमीन संबंधी महत्वपूर्ण कागजात, डिजिटल रिकॉर्ड और कई वित्तीय दस्तावेज बरामद किए गए। सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, काफी समय से पुलिस को प्रिंस खान के अवैध अचल संपत्ति कारोबार, रंगदारी और बिचौलियों के नेटवर्क को लेकर इनपुट मिल रहे थे। छापेमारी में मिले दस्तावेजों से पता चला है कि प्रिंस खान अपने करीबी सहयोगियों के नाम पर जमीन खरीद-फरोख्त कर रहा था और धनबाद की महंगी जमीनों पर उसकी नजर थी। वासेपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई प्लॉट उसी के गिरोह के नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।
छापेमारी के दौरान वासेपुर स्थित कबाड़ी पट्टी में गैंगस्टर फहीम खान के चचेरे भाई परवेज खान के घर से एक पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में उसने नागालैंड का लाइसेंस दिखाया, जिसकी पुलिस सत्यापन कर रही है। उसके पास से नकद रुपये और अन्य दस्तावेज भी मिले हैं।
सूत्र बताते हैं कि दुबई से भी प्रिंस खान जमीन और वसूली नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा है। वहीं, ईडी भी उसकी संपत्तियों और विदेशों में निवेश की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि अवैध वसूली के पैसों से ही प्रिंस खान ने दुबई में लॉन्ड्री बिजनेस और कोलकाता में रेस्टोरेंट शुरू कराया है।
इस अभियान के लिए सोमवार रात एसएसपी की मौजूदगी में रणनीति तैयार की गई। अलग-अलग टीमों को लक्षित ठिकानों की जिम्मेदारी दी गई और सुबह होते ही पुलिस ने एक साथ छापे मारे। वासेपुर में इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसे गैंग के खिलाफ पुलिस की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ माना जा रहा है।
एसएसपी ने कहा कि यह अभियान “ऑपरेशन क्लीन” के तहत चलाया जा रहा है और अपराध जगत से जुड़े और भी लोगों पर जल्द कार्रवाई होगी।
धनबाद: प्रिंस खान गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, 11 गिरफ्तार; 14 लाख कैश व हथियार बरामद














