रोहित रंजन
रमना (गढ़वा): रमना थाना क्षेत्र के बहियार खुर्द स्थित मध्य विद्यालय के पास बीती रात एक सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान टंडवा निवासी शंकर पासवान के पुत्र सूरज पासवान के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सूरज पासवान सोमवार रात लगभग दस बजे अपने घर टंडवा से बहियार खुर्द स्थित ससुराल किसी निजी काम से जा रहा था। इसी दौरान नगर ऊंटरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मध्य विद्यालय के समीप उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सूरज पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक मोटरसाइकिल को लगभग सौ फीट तक घसीटते हुए ले गया, जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक बहियार मोड़ के पास मोटरसाइकिल को ट्रक से निकालकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।
परिजनों ने किया एनएच-39 जाम
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों ने टंडवा मोड़ के पास एनएच-39 को मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

स्थिति को देखते हुए सीओ विकास पांडेय और झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरकारी मुआवजा दिलाने तथा मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी में वरीयता के आधार पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया और आवागमन सुचारु हुआ।
एक माह पहले भी हुई थी दुर्घटना में मौत
उल्लेखनीय है कि दशहरा के एक दिन बाद बहियार खुर्द निवासी रघुवीर राम (50) की भी बहियार मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जब वह सड़क किनारे लघुशंका कर रहे थे।
ग्रामीणों की मांग- सर्विस रोड बने
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी से बहियार मोड़ से पुल तक सर्विस रोड बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि सर्विस रोड नहीं होने से विद्यालय आने-जाने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है तथा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।














