रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने औपचारिक मुलाकात की। इस अवसर पर राज्य सरकार, कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों के अधिकारियों के बीच कोयला खनन एवं परियोजनाओं की बेहतरी को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने झरिया मास्टर प्लान और बेलगड़िया टाउनशिप परियोजना को महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से विस्थापित परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिलेगा। इसके अलावा भूमि अधिग्रहण, खनन कार्य पूर्ण हो चुकी भूमि की वापसी, विस्थापितों के मुआवजे और नौकरी, नई खनन परियोजनाओं के संचालन तथा सीएसआर फंड के इस्तेमाल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
केंद्रीय मंत्री ने खनन परियोजनाओं में आ रही चुनौतियों और समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। दोनों पक्षों ने केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से कोयला क्षेत्र की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, कोल इंडिया के अध्यक्ष बी. साईराम, सीएमडी सीसीएल और बीसीसीएल, एडवाइजर MoC, CMPDIL और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।












