मणिपुर में फिर हिंसा,एसपी ऑफिस पर हमला, पेट्रोल बम, पथराव,SP मनोज प्रभाकर घायल
मणिपुर: मणिपुर में फिर से एक बार हिंसा भड़काने की खबर है केंद्रीय बल बीएसएफ पर सीआरपीएफ की तैनाती के खिलाफ उपद्रवियों ने भारी हंगामा किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांगपोकपी में बीएसएफ और सीआरपीएफ केंद्रीय बलों की तैनाती के खिलाफ एचपी ऑफिस पर का घेराव किया जा रहा था प्रदर्शन किया जा रहा था इसी दौरान कुछ पादरियों ने हिंसा भड़कती है और एसपी ऑफिस पर हमला कर दिया इस हमले में एसपी मनोज प्रभाकर के घायल होने की बात बताई जा रही है जो कि कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है पेट्रोल बम भी फेंका गया है भारी पथराव की खबर है।
पुलिस के मुताबिक हालात नियंत्रण में है पुलिस निगरानी कर रही है।
वहीं दूसरी ओर बताया जाता है कि उपद्रवी पुलिस को काम करने नहीं दे रहे हैं। हमले जारी है।
- Advertisement -