रांची: झारखण्ड के आठ आईपीएस को अपने कार्य के अलावा अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है। झारखण्ड पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिन आईपीएस अधिकारियों को अपने पद के अलावा अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है, वे उस पद पर नियमित पदस्थापन होने तक उस पद का भी कार्य देखेंगे।
सौरभ (कमांडेंट, जैप-10) को जैप-1 कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कपिल चौधरी (एसपी, धनबाद ग्रामीण) जैप-3 कमांडेंट का कार्य भी देखेंगे। राजकुमार मेहता (एसपी, जामताड़ा) को आईआरबी-1 का प्रभार सौंपा गया है। सुमित अग्रवाल (एसपी, चतरा) को आईआरबी-3 का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं हरीश बिन जमा (एसपी, गुमला) अब आईआरबी-5 की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। मुकेश कुमार (एसपी, गोड्डा) को आईआरबी-8 का प्रभार दिया गया है। ऋत्विक श्रीवास्तव (सिटी एसपी, धनबाद) रेल एसपी, धनबाद का कार्य देखेंगे। ऋषभ गर्ग (एसपी, जमशेदपुर ग्रामीण) को रेल एसपी, जमशेदपुर का अतिरिक्त प्रभार मिला है।