---Advertisement---

सुखदेवनगर के थानेदार की हरकतों से परेशान होकर महिला वकील ने सुसाइड की कोशिश,पढ़े पूरी खबर

On: February 18, 2024 8:28 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची : रांची में थानेदार की हरकतों से परेशान होकर महिला वकील ने सुसाइड की कोशिश की है. घटना के बाद महिला वकील को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उनकी हालत स्थिर बताई है. महिला वकील ने थानेदार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

क्या है पूरा मामला.?

दरहसल पूरा मामला 11 फरवरी की रात झारखंड हाईकोर्ट के वकील रवि मिश्रा पर हुई फायरिंग से जुड़ा है. 11 फरवरी की रात अधिवक्ता रवि को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस रवि की महिला मित्र जो मुंबई हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं, उनसे भी पूछताछ करने पहुंची थी. इस दौरान महिला वकील का आरोप है कि सुखदेवनगर थाना प्रभारी ने उनका फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिया और थाने आने का दबाव बनाने लगे. यह भी आरोप है कि थानेदार महिला वकील को अकेले आने का भी दबाव डालते थे.

थानेदार तंग आकर आत्महत्या का प्रयास

थानेदार की लगातार प्रताड़ना और रवि पर फायरिंग में बेवजह नाम लिए जाने से महिला वकील परेशान हो गईं. जिसके बाद शनिवार देर रात उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

महिला से सिर्फ की पूछताछ- थानेदार

वहीं मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थानेदार की भूमिका की जांच कर रहे हैं. वहीं इस मामले में सुखदेवनगर थानेदार रमाकांत ने बताया कि रवि मिश्रा पर फायरिंग मामले में महिला वकील का भी बयान लिया गया था. महिला वकील से रवि मिश्रा की दोस्ती थी. उसी आधार पर महिला वकील से सिर्फ पूछताछ की गई थी. उन्होंने महिला पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला. उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.

छुट्टी पर गए थाना प्रभारी

वहीं मिली जानकारी के अनुसार सुखदेवनगर थाना प्रभारी रामाकांत पांच दिनों की छुट्टी पर गये हैं. छुट्टी के आवेदन में उन्होंने बुखार होने की बात लिखी है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now